AI और कला के संगम को मिलेगा वैश्विक मंच

AI² अवॉर्ड्स 2026
AI और कला के संगम को मिलेगा वैश्विक मंच
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नोएडा : कहानी कहने की दुनिया में तेजी से आ रहे बदलावों के बीच टीवी9 नेटवर्क ने मंगलवार को AI² अवॉर्ड्स 2026 की घोषणा की। यह अनोखा पहलू आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मानवीय रचनात्मकता के मेल को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। अवॉर्ड्स के जरिए उभरते और स्थापित फिल्मनिर्माताओं को AI-संचालित टूल्स का उपयोग करते हुए नई शैली और नए दृष्टिकोण वाली फ़िल्में बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

टीवी9 नेटवर्क के मुताबिक, प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे क्रिएटर्स को सामने लाना है जो संगीत वीडियो, एनीमेशन, डॉक्यूमेंट्री और ब्रांडेड कंटेंट जैसे विभिन्न प्रारूपों में हाइब्रिड स्टोरीटेलिंग का प्रयोग कर रहे हैं।

नेटवर्क ने कहा कि AI की मदद से आज एक अकेला कलाकार भी बिना बड़े सेटअप के विश्वस्तरीय दृश्य संसार तैयार कर सकता है। संस्था ने इसे “स्टोरीटेलिंग के लोकतंत्रीकरण” की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

अवॉर्ड्स के लिए पंजीकरण 8 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक खुले रहेंगे। प्राप्त प्रविष्ठियों का मूल्यांकन फिल्ममेकरों, टेक एक्सपर्ट्स और क्रिएटिव लीडर्स की एक विशेष ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। ज्यूरी राउंड फरवरी 2026 में मुंबई में आयोजित होगा।

विजेताओं की घोषणा मार्च 2026 में नई दिल्ली में होने वाले WITT–News9 ग्लोबल समिट 2026 (इंडिया एडिशन) के दौरान की जाएगी। समिट में चयनित फ़िल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी, जहाँ वैश्विक मीडिया और इनोवेशन जगत के प्रमुख चेहरे मौजूद रहेंगे। इसके अलावा AI और क्रिएटिविटी के भविष्य पर एक विशेष पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी।

टीवी9 नेटवर्क का कहना है कि AI² अवॉर्ड्स 2026 उन सभी कलाकारों के लिए एक मंच है जो सिनेमा की नई भाषा गढ़ना चाहते हैं—एक ऐसी भाषा जहाँ तकनीक रचनात्मकता को प्रतिस्थापित नहीं करती, बल्कि उसे और अधिक व्यापक बनाती है।

  1. टीवी9 नेटवर्क ने AI² अवॉर्ड्स 2026 लॉन्च किए, जो AI और कलात्मक रचनात्मकता के मेल को बढ़ावा देने वाली देश की पहली प्रमुख पहल मानी जा रही है।

  2. प्रतियोगिता छात्रों, स्वतंत्र कलाकारों और युवा पेशेवरों को AI-आधारित स्टोरीटेलिंग में प्रयोग करने का अवसर देगी—म्यूज़िक वीडियो, एनीमेशन, डॉक्यूमेंट्री आदि सभी फॉर्मेट शामिल।

  3. पंजीकरण 8 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक खुले रहेंगे; ज्यूरी राउंड फरवरी 2026 में मुंबई में आयोजित होगा।

  4. विजेताओं की घोषणा WITT–News9 ग्लोबल समिट 2026 (नई दिल्ली) में की जाएगी, जहाँ चयनित फ़िल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी।

  5. पहल को “स्टोरीटेलिंग का लोकतंत्रीकरण” करार दिया गया है—AI के ज़रिए एक अकेला क्रिएटर भी बड़े स्तर की सिनेमाई दुनिया तैयार कर सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in