एआई 171 का चालक दल सम्मान का हकदार, बेबुनियाद आलोचना ठीक नहीं : एएलपीए-इंडिया

दुर्घटना में किसी संभावित गलत अनुमान या यांत्रिक खामी का पुन: आकलन की मांग
ahmedabad_plane_crash
Published on

नयी दिल्ली : पायलटों के समूह एएलपीए-इंडिया ने गुरुवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त एआई 171 विमान के चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया, वे सम्मान के हकदार हैं और उनकी बेबुनियाद आलोचना नहीं की जानी चाहिए। एअर लाइन पायलट्स एसोसिएशन - इंडिया (एएलपीए इंडिया) 12 जून को हुई दुर्घटना की पारदर्शी जांच की मांग कर रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (एफआईपी) ने भी सरकार से कहा कि इस दुर्घटना में किसी संभावित गलत अनुमान या यांत्रिक खामी का पुन: आकलन किया जाना चाहिए। दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी।

सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया

एएलपीए इंडिया ने एक बयान में कहा कि पायलट प्रशिक्षित पेशेवर होते हैं जो समर्पण व गरिमा के साथ सैकड़ों लोगों की जिंदगी का ख्याल रखते हैं। एआई171 के चालक दल ने अपनी आखिरी सांस तक विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया।

एफआईपी ने शुरुआती रिपोर्ट पर जतायी चिंता

एफआईपी ने गुरुवार को सरकार से कहा कि पिछले महीने दुर्घटना का शिकार हुए एअर इंडिया के बोइंग विमान 787-8 में किसी संभावित गलत अनुमान या यांत्रिक खामी का पुन: आकलन किया जाना चाहिए। संगठन ने इस मामले में जांच में विषय विशेषज्ञों को शामिल करने की जरूरत बतायी। फेडरेशन ने प्रारंभिक रिपोर्ट समय पर जारी होने की प्रशंसा की, वहीं यह भी कहा कि इस रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकलता प्रतीत होता है कि पायलट की ओर से त्रुटि हुई और इसके लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया गया या उस तकनीकी खामी पर विचार नहीं किया गया जिस तरह की संभावना पहले एक ऐसी ही विमान दुर्घटना में तलाशी गयी थी।

स्टेबलाइजर में खराबी की आशंका पर भी ध्यान दें: विशेषज्ञ

विमानन क्षेत्र के एक सलाहकर और अनुभवी पायलट ने सुझाव दिया है कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना के जांचकर्ताओं को विमान के स्टेबलाइजर में संभावित खराबी पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसके बारे में उनका मानना है कि संभवत: उससे विमान दुर्घटना के लिए हालात पैदा हुए। गत 12 जुलाई को जारी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल ने अहमदाबाद में इंजीनियरों को स्टेबलाइजर में खराबी की सूचना दी थी, जिन्होंने उसे ठीक कर दिया था।विमानन विशेषज्ञ कैप्टन एहसान खालिद ने कहा कि जांचकर्ताओं को स्टेबलाइजर इनपुट डेटा के लिए भी फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच करनी चाहिए, कहीं ऐसा तो नहीं कि इसे सही से दुरुस्त नहीं किया गया हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in