Ahmedabad Plane Crash: 'विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत पीड़ादायक', CM Yogi ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है
Ahmedabad Plane Crash: 'विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत पीड़ादायक', CM Yogi ने  जताया दुख
Published on

लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और इस प्रकार की घटनाओं में जनहानि न हो।सीएम योगी ने शोकाकुल परिवारों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक मीडिया समूह के कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।

लंदन जा रहा था विमान

आपको बता दें, गुरुवार को दोपहर के वक्त गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। देश के टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हो गई। यह उड़ान 242 लोगों को लेकर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे जा रही थी। विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद शाहीबाग हवाई अड्डे के पास हादसे का शिकार हो गया। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in