Ahmedabad Plane Crash: जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान, उसमें 20 ट्रेनी डॉक्टरों की मौत की आशंका

Ahmedabad Plane Crash: जिस मेडिकल कॉलेज से टकराया विमान, उसमें 20 ट्रेनी डॉक्टरों की मौत की आशंका

सामने आई PHOTOS
Published on

नई दिल्ली - गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एअर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। ये विमान टेक ऑफ करने के बाद एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है। विमान के क्रैश होने से मेघानी नगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब विमान ने उड़ान भरी। उड़ान भरने कुछ समय बाद ही ये विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर इलाके के रिहायशी इलाके में एक इमारत से जा टकराया।

20 प्रशिक्षु डॉक्टरों की मौत की आशंका

बताया जा रहा है कि इस विमान के हॉस्टल का इमारत से टकराने के कारण कम से कम 20 प्रशिक्षुओं की मौत की खबर है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, अहमदाबाद एयरपोर्ट को आज रात 12 बजे तक बंद करने की घोषणा की गई है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय इमारत में कम से कम 200 लोग मौजूद थे, जिसे देखते हुए अब मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान दुर्घटना का शिकार

बता दें कि एअर इंडिया का का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस विमान में क्रू मेंबर के साथ 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। घटनास्थल के लिए गृहमंत्री अमित शाह रवाना हो गए हैं।

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in