ramesh_console_family_members
विमान हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश अपने भाई और सहयात्री के अंतिम संस्कार के दौरान

अहमदाबाद विमान दुर्घटना : 190 मृतकों की पहचान हुई और 159 शव परिजनों को सौंपे गये

जीवित बचे यात्री को अस्पताल से मिली छुट्टी, भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ विश्वास
Published on

अहमदाबाद : अहमदाबाद में पिछले सप्ताह हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए कम से कम 190 मृतकों की डीएनए मिलान के जरिए पहचान कर ली गयी है और 32 विदेशियों सहित 159 शव उनके परिवारों को सौंप दिये गये हैं।इस बीच एअर इंडिया विमान दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश को उपचार के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और उन्होंने बाद में अपने भाई के अंतिम संस्कार में भाग लिया जो उसी विमान में उनके साथ यात्रा कर रहा था।

190 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गयी थी और जमीन पर मौजूद लगभग 29 अन्य लोग मारे गये थे। अधिकारी मृतकों की पहचान स्थापित करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं क्योंकि कई शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार सुबह तक 190 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है और 159 शवों को पहले ही संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है। अन्य शवों (डीएनए नमूनों) के मिलान की प्रक्रिया अभी जारी है।

विश्वास के भाई अजय की पहचान होने के बाद उनका शव परिवार को सौंपा गया

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन के लीसेस्टर के कारोबारी विश्वास (40) को मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने पत्रकारों को बताया कि डीएनए जांच में विश्वास के भाई अजय की पहचान होने के बाद उनका शव बुधवार तड़के परिवार को सौंप दिया गया। सोशल मीडिया पर आयी एक वीडियो में विश्वास को केंद्रशासित प्रदेश दादर और नागर हवेली तथा दमन और दीव के एक जिले दीव में श्मशान घाट में अपने भाई की अर्थी को कंधा देते हुए देखा जा सकता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in