मछुआ के बाद चिनार पार्क रेस्टोरेंट और लेकटाउन फिल्म स्टूडियो में लगी आग

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

विधाननगर : मछुआ के बाद गुरुवार को शहर में आग की दो घटनाओं से दहशत फैल गयी। पहली घटना सुबह करीब 7 बजे चिनार पार्क स्थित एक रेस्टोरेंट में घटी जबकि दूसरी आग दोपहर लगभग 2:45 बजे लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी इलाके की एक बहुमंजिली इमारत में बने फिल्म स्टूडियो में लगी। दोनों ही मामलों में समय रहते दमकल विभाग की सक्रियता से बड़ी जनहानि टल गई। चिनार पार्क की घटना सुबह तब सामने आई जब रेस्टोरेंट बंद था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेस्टोरेंट से अचानक काला धुआं और तेज लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं, दोपहर बाद लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी इलाके की एक बहुमंजिली इमारत के दूसरे तल पर स्थित फिल्म स्टूडियो में भी आग लग गई। स्टूडियो से उठते काले धुएं ने पूरे इलाके को भयभीत कर दिया। स्थानीय निवासियों की तत्परता और समय पर दी गई सूचना के कारण दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। सौभाग्यवश इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और दोनों मामलों में जांच जारी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in