Behala Accident के बाद अब Haridevpur में दूसरी कक्षा के छात्र को …

Behala Accident के बाद अब Haridevpur में दूसरी कक्षा के छात्र को …
Published on

कोलकाता : बेहाला चौरास्ता पर हुये सड़क दुर्घटना के बाद एक बार फिर स्कूली छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गया है। इस बार हरिदेबपुर में टैक्सी की टक्कर से दूसरी कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल छात्र हरिदेबपुर के कालीतल्ला के बालाका इलाके में श्री सत्यबाला विहार स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार सुबह वह स्कूल जा रहा था। उसी दौरान उसने अपने होम के सदस्य का हाथ छुड़ाया और सड़क पर चला गया।
तभी एक चलती टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर बच्चे को पहले ठाकुरपुकुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
होम में रहता है बच्चा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल बच्चा ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र में 'बुलबुलिर बासा' नामक एक निजी होम में रहता है। उसका नाम शम्भू है। मंगलवार की सुबह शंभू और कुछ अन्य बच्चे उस होम की देखभाल करने वाले के साथ स्कूल जा रहे थे। ये सभी श्री सत्यबाला विहार स्कूल के छात्र हैं। फुटपाथ पर चलते समय शंभू अचानक सड़क पर गिर गया। उसी समय एक टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। टैक्सी ठाकुरपुकुर से टालीगंज की ओर जा रही थी।
ड्राइवर ने लगाया ब्रेक लेकिन …
अचानक शंभू सामने आ गया टैक्सी चालक ने ब्रेक भी लगाने की ‌कोशिश की। हालांकि, इस घटना में शंभू को सिर और ठुड्डी में गंभीर चोट आई है। टैक्सी ड्राइवर ने शंभू को बचाया और अस्पताल ले गया। पिछले शुक्रवार को बेहाला के चौरास्ता इलाके में स्कूल जाते समय मिट्टी से भरी एक लापरवाह लॉरी की चपेट में आने से सौरोनील सरकार नामक दूसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। सौरोनील के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर चारों तरफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यातायात रुक गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। घटना से इलाका रणक्षेत्र बन गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in