जर्मनी में BMW गाड़ियां देखने के बाद बोले राहुल- भारत में विनिर्माण का तंत्र विकसित करने की जरूरत

राहुल गांधी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू संयंत्र के दौरे के साथ जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू की दुनिया का अनुभव करने का मौका मिला।
जर्मनी में BMW गाड़ियां देखने के बाद बोले राहुल- भारत में विनिर्माण का तंत्र विकसित करने की जरूरत
Published on

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि विनिर्माण मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है, लेकिन भारत में विनिर्माण में गिरावट आ रही है।

उन्होंने जर्मनी के शहर म्यूनिख में ‘बीएमडब्ल्यू वेल्ट’ (बीएमडब्ल्यू का प्रदर्शनी केंद्र) और बीएमडब्ल्यू संयंत्र के दौरे के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत को विकास में तेजी लाने के लिए सार्थक विनिर्माण तंत्र बनाने की जरूरत है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं।

राहुल गांधी के अनुसार, बीएमडब्ल्यू के संयंत्र दौरे का मुख्य आकर्षण टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल देखना था, जिसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू संयंत्र के दौरे के साथ जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू की दुनिया का अनुभव करने का मौका मिला।’’

टीवीएस 450 बाइक ने ध्यान खींचा

कांग्रेस नेता का कहना है कि बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल को देखना एक मुख्य आकर्षण था।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विनिर्माण मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है। दुख की बात है कि भारत में विनिर्माण में गिरावट आ रही है। विकास में तेजी लाने के लिए, हमें अधिक उत्पादन करने की जरूरत है - सार्थक विनिर्माण तंत्र बनाने और बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा करने की जरूरत है।’’

कांग्रेस ने जारी किया वीडिया, बीजेपी ने उठाया सवाल

कांग्रेस के एक्स हैंडल से भी राहुल का गांधी का वीडियो पोस्ट किया गया है। हालांकि बीजेपी ने राहुल के जर्मनी दौरे को लेकर सवाल उठाया है। ऐसे समय में जब संसद का सत्र चल रहा है, इस बीच राहुल जर्मनी के लिए चले गये हैं। इससे राहुल में देश के मुद्दे पर बहस करने की गंभीरता को लेकर बीजेपी ने सवाल किया है। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के ऐसे सवालों पर तीखा पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का उल्लेख कर उल्टा सवाल पूछा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in