Rohit और Virat के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी भी ले सकता है रिटायरमेंट !

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कुछ और रिटायरमेंट हो सकते हैं
Rohit और Virat के बाद अब यह भारतीय खिलाड़ी भी ले सकता है रिटायरमेंट !
Published on

नई दिल्ली - बीसीसीआई ने अब टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। हालांकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी की संभावना बेहद कम है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम में शामिल न करने का संकेत दिया, तो दोनों ने खुद ही रिटायरमेंट का फैसला लेना बेहतर समझा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जल्द ही एक और रिटायरमेंट की घोषणा हो सकती है? फिलहाल संकेत तो कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं।

अब टीम इंडिया में उम्रदराज प्लेयर्स की कोई जगह नहीं

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने साफ कर दिया है कि अब टीम इंडिया में उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए ज्यादा जगह नहीं बची है। भारतीय टीम अब एक नए दौर में कदम रख रही है, जहां ज्यादातर खिलाड़ी युवा होंगे और उनका फिटनेस स्तर भी बेहद ऊंचा होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की थी, तभी यह संकेत मिलने लगे थे। अब कोहली और रोहित के फैसले ने इस बदलाव की पुष्टि कर दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अगला नाम मोहम्मद शमी का हो सकता है? कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि वह भी जल्द ही रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं।

मोहम्मद शमी की भी जल्द हो सकती है छुट्टी

मोहम्मद शमी अब लगभग 34 वर्ष के हो चुके हैं और इस साल सितंबर में 35 के हो जाएंगे। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था। हालांकि, 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी, जिससे उबरने में करीब दो साल लग गए। उम्मीद की जा रही थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबलों में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। फिलहाल वे आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर रहेगी नजर

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिलती है या नहीं। अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है, तो माना जा सकता है कि उनका करियर अभी कुछ समय और चलेगा। लेकिन अगर उनका चयन नहीं होता, तो यह उनके लिए एक स्पष्ट संकेत हो सकता है कि अब उन्हें भी संन्यास पर विचार करना चाहिए। हालांकि, अगर वे इंग्लैंड जाते भी हैं, तो संभव है कि उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका न मिले। कुल मिलाकर, ऐसा लगता है कि शमी के टेस्ट करियर के अंतिम चरण की शुरुआत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in