

नई दिल्ली - आईपीएल का समापन हो चुका है, और करीब 18 साल बाद आरसीबी ने आखिरकार खिताब अपने नाम किया है। वहीं, पंजाब किंग्स का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। अब खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन जिन खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन कमजोर रहा, उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जेक फ्रेजर-मैकगर्क बाहर
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का चयन कर दिया है, जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम शामिल नहीं है। उन्हें एक उभरते हुए ताकतवर बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन इस आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वे दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिए गए थे। अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी जगह नहीं मिली है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क के करियर पर संकट के बादल
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने हाल ही में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी शुरुआत ठीक नहीं रही और अब उनके करियर को लेकर चुनौतियां सामने आ रही हैं। इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए मिचेल ओवन को पहली बार टीम में शामिल किया है, जिससे उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा, मार्कस स्टॉयनिस और जेवियर बार्टलेट को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि कैमरून ग्रीन को टीम में चुना गया है। कैमरून इस बार केवल बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि चोट के कारण वे कुछ समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, और यह निर्णय उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जोश हेजलवुड को नहीं मिल पा रहा आराम का वक्त
इस बीच टीम में जोश हेजलवुड को भी टीम में जगह दी गई है। वे अभी अभी आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलकर खाली हुए हैं। अब 11 जून से वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे, वहीं इसके बाद वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं, उन्हें बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पा रहा है। उनके लिए बैक टू बैक मैच लगे हुए हैं।
मैकगर्क के अब तक ऐसे हैं आंकड़े
जैक फ्रेजर-मैकगर्क के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 112 रन बनाए हैं। उनका बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक है और उनका औसत लगभग 16 के आसपास है, जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटलस के लिए उन्होंने 6 मैच खेले, लेकिन केवल 55 रन ही बना सके और उनका औसत सिर्फ 9.16 का रहा। ऐसे प्रदर्शन के कारण उनकी टीम से बाहर होना लगभग तय था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जेम्पा।