

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार धार्मिक योजनाओं से जुड़ी अहम पहल करने जा रही है। सीएम ममता बनर्जी आज 16 जनवरी को सिलीगुड़ी में महाकाल महातीर्थ मंदिर का शिलान्यास करेंगी। सीएम की बेहद ही अहम योजनाओं में से यह एक है। इससे पहले दीघा में जगन्नाथ मंदिर तैयार किया गया है जबकि न्यूटाउन में दुर्गा आंगन के लिए काम शुरू हो चुका है। अब एक नयी शुरुआत महाकाल मंदिर को लेकर आज से होने जा रही है।
एक नजर इस पर
दीघा में 250 करोड़ रुपये की लागत से जगन्नाथ मंदिर का निर्माण हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन इस मंदिर का उद्घाटन किया था। न्यू टाउन में 262 करोड़ रुपये की लागत से दुर्गा आंगन की आधारशिला भी मुख्यमंत्री ने पिछले साल 29 दिसंबर को रखी थी। सिलीगुड़ी शहर के निकट माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर तैयार होगा। इस पर करीब 344.2 करोड़ की लागत का अनुमान है। यहां एक विशाल शिव प्रतिमा और परिसर के भीतर एक कन्वेशन सेंटर होगा। यह परियोजना 17.4 एकड़ भूमि पर पूरी की जाएगी।
पिछले वर्ष अक्टूबर में सीएम ने की थी घोषणा
महाकाल मंदिर की घोषणा सीएम द्वारा पिछले वर्ष अक्टूबर में उत्तर बंगाल से की गयी थी। उस समय वहां भीषण प्राकृतिक आपदाओं के बाद आश्वासनों के दौरान सीएम ने यह घोषणा की थी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि परियोजना के लिए भूमि को पहले ही चिह्नित कर लिया गया है और राज्य सरकार द्वारा इसे नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना की देखरेख के लिए एक ट्रस्ट बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पहले संकेत दिया था कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।