लगातार चार हार के बाद सामने आया SRH के हेड कोच Daniel Vettori का बड़ा बयान

कहा हमारी फील्डिंग में काफी कमी रही
लगातार चार हार के बाद सामने आया SRH के हेड कोच Daniel Vettori का बड़ा बयान
Published on

हैदराबाद - आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और फिलहाल वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालिया मुकाबले में SRH के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी, जिसे गुजरात ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद अब टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी का बयान सामने आया है।

क्या कहा डेनियल विटोरी ने ?

हार के बाद डेनियल विटोरी ने कहा कि मुझे लगता है कि कमरे में मौजूद हर शख्स इस स्थिति को समझता है, और बीते चार मैचों में हमारी हार एकतरफा रही है। हालांकि, हमें इस चुनौती से उबरकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि हर आईपीएल टीम को किसी न किसी वक्त हार का सामना करना पड़ता है। अच्छी बात ये है कि अब हमें पांच दिन का ब्रेक मिला है और उसके बाद हमें टूर्नामेंट की सबसे अच्छी फॉर्म में चल रही टीम, पंजाब के खिलाफ खेलना है। विटोरी ने यह भी साफ तौर पर माना कि उनकी टीम अब तक अपने स्तर से काफी नीचे खेली है।

फील्डिंग में काफी कमजोर रहे हम - डेनियल विटोरी

डेनियल विटोरी ने माना कि पिछले चार मुकाबलों में टीम एक बार भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच सकी, और यह कमी खेल के तीनों विभागों—बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग—में देखने को मिली। उन्होंने कहा कि ज्यादातर टीमों का प्रदर्शन काफी हद तक उनकी फील्डिंग पर निर्भर करता है, और इस मामले में हम काफी कमजोर साबित हुए हैं। इसलिए अब पंजाब के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले हमें फील्डिंग पर खासतौर से मेहनत करनी होगी।

गुजरात ने हराया हैदराबाद को

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम की ओर से नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी फीका रहा, जिससे गुजरात ने शुभमन गिल की शानदार 61 रन की पारी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in