पिछड़ने के बाद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पंजा खोला

एआईएमआईएम ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 29 पर प्रत्याशी उतारे हैं। वह पांच सीटों पर आगे चल रही है
jawed_and_owissi
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
Published on

पटनाः असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

पार्टी का सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है। एआईएमआईएम ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 29 पर प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र में आती हैं। एआईएमआईएम इस चुनाव में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कोचाधामन सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम 11वें दौर की गिनती के बाद 13,996 वोटों से आगे थे। अमौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान नौवें दौर के बाद 14,262 मतों की बढ़त बनाए हुए थे।

बायसी विधानसभा सीट पर गुलाम सरवर छठे दौर के बाद 9,355 मतों से आगे थे, जबकि जोकीहाट में मोहम्मद मुर्शिद आलम 11वें दौर के बाद 5,332 वोटों की बढ़त लेकर आगे थे। ठाकुरगंज में पार्टी के उम्मीदवार गुलाम हसनैन 10 दौर की गिनती के बाद 357 मतों से बढ़त बनाए हुए थे। समग्र रुझानों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है और 180 से अधिक सीटों पर प्रभावी बढ़त बनाए हुए है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in