‘तारे जमीन पर’ लाने के बाद अब ‘सितारे जमीन पर’ ला रहें आमिर खान

‘तारे जमीन पर’ लाने के बाद अब ‘सितारे जमीन पर’ ला रहें आमिर खान
Published on

नई दिल्ली – आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर वर्ष 2007 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद अब जल्द ही तारे जमीन पर का सीक्वल सितारे जमीन पर आने वाला है। यह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेस्‍ट फिल्मों में से एक हो सकती है। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि " सितारे जमीन पर तारे जमीन पर का सीक्वल है। एक ऐसी फिल्म जिसे मैंने कुछ साल पहले निर्देशित किया था। हालांकि ये एक नहीं है। इसके कैरेक्टर्स पिछले वाले से जुड़े नहीं हैं। इसलिए ये एक फ्रेश सेट है कैरेक्टर्स का और इसमें नया प्लॉट है और नया सिचुएशन है। तारे जमीन पर एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे डिस्लेक्सिया है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें मल्टीपल इंटेलिजेंस की चुनौतियों के विषय को दर्शाया गया है। साथ ही दिखाया गया है की इस तरह के लोगों के राइटिंग और लिखने के आधार पर हम उन्हें जज कर लेते हैं। जबकि लोगों में कई तरह की मल्टीपल बु‌िद्ध होती है, जिसे अक्सर पहचान नहीं मिलती। हम सबकी वीकनेस और मुश्किलें होती है, ऐसे गुण जो हम सबको यूनिक और मैजिकल बनाती है। उस थीम काे सितारे जमीन पर में आगे बढ़ाया गया है।"

कब रिलीज होगी ये फ‌िल्म ?

आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि फिल्म अगले साल के मिड में रिलीज हो सकती है। फिल्म में आमिर खान, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख मुख्य किरदारों के रूप में दिखेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in