एयर इंडिया के बाद इंडिगो की उड़ान भी प्रभावित

ईरान के हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने के कारण इंडिगो की सीआईएस देशों, यूरोप और तुर्किये की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
एयर इंडिया के बाद इंडिगो की उड़ान भी प्रभावित
Kunal Patil
Published on

नई दिल्लीः ईरान के हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने के कारण इंडिगो की सीआईएस देशों, यूरोप और तुर्किये की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इंडिगो के पास 400 से अधिक विमान हैं और यह कंपनी 45 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।

अधिकारी ने बताया कि ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अल्माटी (कजाकिस्तान), बाकू (अजरबैजान) और तिबलिसी (जॉर्जिया) के लिए उड़ानें प्रभावित हुई हैं और कुछ सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। ये देश ‘कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स’ (सीआईएस) का हिस्सा हैं।

ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण यूरोपीय शहरों और इस्तांबुल (तुर्किये) के लिए भी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ईरान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रभावित हुई हैं। हमारी टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित यात्रियों को सर्वोत्तम विकल्प प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।’ ईरानी हवाई क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया ने अपनी कई फ्लाइटें रद्द कर दी हैं। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है और आशंका जताई जा रही है कि स्थिति सैन्य संघर्ष का रूप ले सकती है।

प्रदर्शन के कारण अमेरिका से तनाव के बाद फैसला

गौरतलब है कि ईरान ने देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच बृहस्पतिवार को अपने हवाई क्षेत्र को व्यावसायिक विमानों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया। पायलटों के लिए जारी एक नोटिस में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे तक हवाई क्षेत्र के बंद रहने का अनुमान है। इससे पहले जारी एक आदेश में हवाई क्षेत्र को दो घंटे से कुछ अधिक समय के लिए बंद किया गया था। ईरान की सरकार ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के फैसले के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।

एयर इंडिया के बाद इंडिगो की उड़ान भी प्रभावित
बांग्लादेश क्रिकेट में बगावत, BPL मैच रद्द

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in