डेढ़ महीने बाद सोदपुर ब्रिज पर फिर दौड़ी गाड़ियां

बीटी रोड और जेशोर रोड का सफर हुआ आसान
After a month and a half, vehicles are once again running on the Sodpur Bridge.
सोदपुर ​ब्रिज हुआ चालू REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

सोदपुर: उत्तर 24 परगना के लाखों दैनिक यात्रियों और वाहन चालकों के लिए बुधवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया। मरम्मत कार्यों की वजह से पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़े सोदपुर ब्रिज (रेल ओवर ब्रिज) को आखिरकार यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। बुधवार सुबह जैसे ही सोदपुर और मध्यमग्राम दोनों छोर से बैरिकेड हटाए गए, वाहनों की लंबी कतारें सुचारू रूप से आगे बढ़ने लगीं। इस ब्रिज के चालू होने से न केवल पानीहाटी और मध्यमग्राम के बीच सीधा संपर्क बहाल हुआ है, बल्कि बीटी रोड से जेशोर रोड जाने वाले यात्रियों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है।

चरणबद्ध तरीके से पूरा हुआ काम

उल्लेखनीय है कि जर्जर हो चुके इस महत्वपूर्ण ब्रिज की सेहत सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बीते 24 नवंबर से मरम्मत का कार्य शुरू किया था। शुरुआत में इसे आंशिक रूप से बंद रखा गया था ताकि काम भी चलता रहे और आवागमन पूरी तरह ठप न हो। हालांकि, सोदपुर की ओर से कुछ हिस्से बंद होने के कारण ट्रैफिक की समस्या बनी हुई थी। निर्माण कार्य में तेजी लाने और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अंत में 6 दिनों का पूर्ण 'ट्रैफिक ब्लॉक' लिया था। इस दौरान ब्रिज पर डामरीकरण, बेयरिंग की मरम्मत और अन्य तकनीकी कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया गया।

बेलघरिया ब्रिज बंद होने से बढ़ी थी अहमियत

जानकारों का मानना है कि इस समय सोदपुर ब्रिज का खुलना प्रशासनिक और सार्वजनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। दरअसल, बेलघरिया रेल ओवर ब्रिज भी मरम्मत के कारण फिलहाल बंद है। ऐसी स्थिति में बीटी रोड से जेशोर रोड को जोड़ने वाला सोदपुर ब्रिज ही एकमात्र प्रमुख विकल्प बचा था। इसके बंद रहने से मध्यमग्राम, पानीहाटी, घोड़ाशोला और कल्याणी एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ रहा था, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही थी। अब इस ब्रिज के खुलने से बेलघरिया ब्रिज पर बढ़े ट्रैफिक के दबाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

आम जनता और व्यवसायियों ने ली राहत की सांस

ब्रिज खुलने के पहले दिन ही वाहन चालकों और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बस चालकों और ऑटो रिक्शा यूनियन ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ब्रिज बंद होने के कारण संकरी गलियों से होकर गुजरने वाले डायवर्जन की वजह से रोज घंटों जाम झेलना पड़ता था। अब मध्यमग्राम स्टेशन और सोदपुर स्टेशन के बीच का सफर फिर से सामान्य हो गया है। यातायात पुलिस ने भी ब्रिज पर वाहनों की गति और सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी शुरू कर दी है ताकि सुचारू आवागमन बना रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in