आडवाणी और रजमी ने जीत का सिलसिला जारी रखा

कमाल के खेल का किया प्रदर्शन
आडवाणी और रजमी ने जीत का सिलसिला जारी रखा
Published on

मुंबई : कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और शायन रजमी ने बुधवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के अपने ग्रुप चरण के मैच में क्रमश: अशोक शांडिल्य और मार्टिन गुडविल पर जीत के साथ जीत का सिलसिला जारी रखा। आडवाणी ने 189 और 109 के ब्रेक का उपयोग करते हुए शांडिल्य पर 777-387 से बड़ी जीत दर्ज की जबकि रजमी ने ब्रिटेन के ‘थ्री-बॉल क्यू स्पोर्ट्स’ में कई बार के पूर्व चैंपियन और पूर्व पायलट गुडविल को 409-403 से हराया। रजमी ने रफत हबीब को भी 516-380 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। तीसरे दिन अन्य विजेताओं में नलिन पटेल शामिल थे जिन्होंने अक्षय गोगरी को 750-278 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ध्वज हरिया ने अमित सप्रू के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in