आदित्य धर ने बताया, क्यों ‘बलोच’ को म्यूट कर ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज की गई

दुनिया भर के सिनेमाघरों में करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘‘धुरंधर’’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और तब से धूम मचा रही है।
आदित्य धर ने बताया, क्यों ‘बलोच’ को म्यूट कर ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज की गई
Published on

मुंबईः हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘‘धुरंधर’’ को मामूली बदलावों के बाद दोबारा रिलीज किया गया है, जिसमें कुछ शब्द और एक डायलॉग सुनाई नहीं पड़ेंगे। अधिकारियों ने बताया कि आदित्य धर फिल्म्स ने ये बदलाव स्वयं ही करने का निर्णय लिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं था।

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इन बदलावों के बारे में संपर्क किया था, जिनमें ‘बलोच’ और ‘इंटेलिजेंस’ जैसे शब्दों वाले संवाद सुनाई नहीं पड़ेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ समुदायों के लिए इन शब्दों को आपत्तिजनक पाया गया। ये बदलाव सिनेमैटोग्राफ अधिनियम के नियम 31 के तहत किए गए हैं, जो निर्माताओं को पहले से प्रमाणित फिल्म को संपादित करने की अनुमति देता है, बशर्ते इससे दृश्य के व्यापक अर्थ में कोई परिवर्तन न हो।

फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाले फिल्म समीक्षकों के मुताबिक 'धुरंधर' ने बृहस्पतिवार की राततक दुनिया भर में कुल 1175 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि शाहरुख की जवान ने 1160 करोड़ की कमाई की थी।

आदित्य धर ने बताया, क्यों ‘बलोच’ को म्यूट कर ‘धुरंधर’ पुनः रिलीज की गई
जानिए किस राज्य में धुरंधर हुई टैक्स फ्री, फिल्म ने तोड़े हैं अब तक कई रिकॉर्ड

जवान से आगे निकली धुरंधर

दुनिया भर के सिनेमाघरों में करीब 1200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘‘धुरंधर’’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और तब से धूम मचा रही है। साथ ही कुछ विवादों में भी घिरी है। पाकिस्तान के ल्यारी कस्बे को आधार बनाकर फिल्माई गई यह फिल्म रणवीर द्वारा अभिनीत एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधियों और हथियार डीलरों के एक स्थानीय गिरोह में घुसपैठ करता है। शुक्रवार को लद्दाख में इस फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया गया। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन भी हैं। फिल्म का दूसरा भाग इस साल मार्च में रिलीज होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in