मैं अपने ही घर में उत्पीड़न झेल रही, बहुत देर न हो जाये, मेरी मदद करें : तनुश्री दत्ता

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में कहा: मुझे इतना परेशान किया गया कि मैं बीमार पड़ गयी
tanushree_dutta
तनुश्री दत्ता
Published on

नयी दिल्ली : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर आरोप लगाया है कि उन्हें सात साल से उनके घर में परेशान किया जा रहा है। अभिनेत्री ने इसी के साथ गुहार लगायी कि ‘इससे पहले कि बहुत देर हो’ उनकी मदद की जाये।

नाना पाटेकर के खिलाफ भी कर चुकी शिकायत

तनुश्री ने ही सबसे पहले अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत की थी जिससे सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘मीटू’ आंदोलन की शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में कहा कि उन्हें इतना परेशान किया गया है कि वे बीमार पड़ गयी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उत्पीड़न ‘2018 के हैशटैग मीटू’ के बाद से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस को फोन करना पड़ा और पुलिस ने उन्हें ‘उचित शिकायत’ दर्ज करने के लिए कहा है।

वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया - कृपया कोई मेरी मदद करें!

अभिनेत्री ने रोते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया और कैप्शन लिखा- कृपया कोई मेरी मदद करें! इससे पहले कि बहुत देर हो जाये, कुछ करें। परेशान दिख रही अभिनेत्री ने कहा- दोस्तों, अपने ही घर में मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है। मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया और उसने मुझे उचित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना आने को कहा है, मैं शायद कल या परसों जाऊंगी।

‘मैं अस्वस्थ, असमर्थ, घरेलू सहायिका नहीं रख सकती’

तनुश्री ने कहा कि वे अस्वस्थ हैं और काम करने में असमर्थ हैं, उनका घर बिखरा हुआ है और घरेलू सहायिका नहीं रख सकतीं। अभिनेत्री ने वीडियो संदेश में किसी का नाम लिये बिना कहा कि मेरा घरेलू सहायिकाओं के साथ बहुत बुरा अनुभव रहा है, जो घर में आती हैं वे चोरी करती हैं तथा अन्य काम करती हैं। लोग मेरे घर का दरवाजा पीटते हैं। मैं परेशान हो रही हूं, कृपया मेरी मदद करें। अभिनेत्री ने 2018 में अभिनेत्री ने पाटेकर और तीन अन्य पर 2008 में उनके साथ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। तनुश्री के मुताबिक यह दुर्व्यवहार फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान की गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in