
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौत पर अपनी शोक संवेदना परिवार के प्रति प्रकट की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धर्मेंद्र के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए धर्मेंद्र के निधन को भारतीय सिनेमा की बड़ी क्षति बताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धर्मेंद्र के भारतीय सिनेमा को दिया अत्यधिक योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक्स पर लिखे अपने हिंदी पोस्ट में कहा है कि उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।
धर्मेंद्र ने करोड़ों लोगों का दिल जीता, वह अपने अभिनय से सदैव हमारे बीच रहेंगे: शाह
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से करोड़ों लोगों का दिल जीता तथा अपने अभिनय की बदौलत सदैव ‘हमारे बीच रहेंगे।’
शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अपने बेहतरीन अभिनय से छह दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई।’ उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे,जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता।
गृह मंत्री ने कहा, ‘अपने अभिनय से वह सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।’
करण जौहर, काजोल, अजय देवगन और करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।
करण जौहर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह एक युग का अंत है... एक दिग्गज अभिनेता... मुख्यधारा सिनेमा में एक ‘नायक’ का अवतार... अविश्वसनीय रूप से सुंदर और पर्दे पर सबसे गूढ़ उपस्थिति... वह भारतीय सिनेमा की एक वास्तविक किंवदंती हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं... लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारे फिल्म उद्योग में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था।’’
बिहार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार ने भी अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जतायी है।