

दक्षिण 24 परगना : बांग्लार बाड़ी के तहत रुपये प्राप्त करने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करने के मूड में है। इस सिलसिले में जिला परिषद एडीएम सौमेन पाल ने हाल ही में जिले के तीन पुलिस जिला के एसपी के साथ वर्चुअली बैठक की है। इस बैठक में सुंदरवन पुलिस के एसपी, डायमंड हार्बर पुलिस एसपी और बारुईपुर एसपी के साथ एक बैठक की गयी। इस मामले में तीनों पुलिस के एसपी को स्थानीय थाने के ओसी को फील्ड में जाकर बांग्लार बाड़ी योजना के तहत रुपये प्राप्त करने के बावजूद घर बनाने का काम शुरू नहीं करने वालों को जल्द काम शुरू करने को लेकर सतर्क करने बात कही गई। सरकार से रुपये मिलने के बाद भी घर बनाने का काम शुरू नहीं करने वालों में काफी लोग मथुरापुर ब्लॉक में हैं। आगे आला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से 'बांग्लार बाड़ी' योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 60 हजार रुपये लेने के बावजूद घर नहीं बनाने वाले लाभार्थियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले में हजारों की संख्या में ऐसे लाभार्थियों ने पहली किस्त के रुपये प्राप्त करने के बावजूद घर बनाने का काम शुरू नहीं किया है। जिला प्रशासन इन लाभार्थियों को एक नोटिस भेज कर जल्द काम करने को लेकर सतर्क पहले कर चुका है। लाभार्थियों को नोटिस भेजी गई थी। लाभार्थियों को जल्द काम करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कुल 29 ब्लॉकों में करीब 1.63 लाख लाभार्थियों को बांग्लार बाड़ी योजना का लाभ मिला है। इसके बीच करीब हजारों की संख्या में लोगों ने पहली किस्त के रुपये लेने के बावजूद काम शुरू नहीं किया है। आवास का काम प्रारंभ नहीं करने वाले को स्थानीय पंचायत कार्यालय में बुलाकर सतर्क किया जा रहा है। अगर ये लोग घर बनाने का काम शुरू नहीं करते हैं तो अगली किस्त के रुपये जारी करने में दिक्कतें सामने आ सकती हैं। बता दें कि दूसरी किस्त के रुपये जून महीने से जारी किये जाने की संभावना है। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने बेघर और आर्थिक रूप से कमजाेर लोगों को पक्का घर बनाने के लिए दो किस्तों में 1.20 लाख रुपये देने की घोषणा की है जिनमें पहली किस्त के रूप में 60 हजार रुपये जारी किये जा चुके हैं।