दोस्त के घर जाने के लिए निकले थे दोनों मगर पहुंच नहीं पाये

accident
Published on

बशीरहाट : दोस्त के घर जाने के लिए दो युवक मोटरसाइकिल से निकले थे मगर वे पहुंच नहीं पाये। इसके पहले ही दुर्घटना में एक दोस्त की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बशीरहाट के हाड़वा थाना अंतर्गत कुल्टी लॉकगेट इलाके के बागजोला नहर रोड पर घटी। बताया गया है कि तेज गति में वह मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे उसपर सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मृत युवक का नाम प्रकाश मंडल (19) है। गंभीर रूप से घायल स्नेहाशीष चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों युवक भांगड़ थाने के चांदीपुर इलाके के निवासी हैं। वे आज न्यूटाउन से बाइक पर घुसीघाटा की ओर एक दोस्त के घर जा रहे थे। जैसे ही वे बागजोला नहर रोड पर पहुंचे यह दुर्घटना घट गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in