नदिया : सड़क दुर्घटना में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। मृत बीएसएफ जवान का नाम सुबलचंद्र दास (56) है। वह पूर्व बर्दवान के कालना का रहने वाला था। सोमवार को नदिया के हरिनघाटा थाना अंतर्गत हरिनघाटा अस्पताल के सामने सुबलचंद्र की मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे पिकअप वैन ने धक्का मार दिया। वह दोपहर को किसी काम से मोटरसाइकिल पर कांचरापाड़ा से हरिनघाटा की ओर जा रहा था जब यह दुर्घटना हुई। गंभीर रूप से घायल सुबलचंद्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर पाकर हरिनघाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभियुक्त पिकअप वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर घातक वाहन को जब्त कर लिया। क्या यह हादसा बारिश के कारण सड़क पर फिसलन के कारण हुआ? पुलिस मामले की जाँच कर रही है। बताया गया है कि बीएसएफ जवान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था।