बशीरहाट : बशीरहाट के मिनाखां थाना इलाके में शनिवार की सुबह बाजार से घर लौट रहे नूरो मोल्ला को एक डंपर ने कुचल दिया। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। वह मिनाखां के चपाली ग्राम पंचायत के घोनारबन इलाके के निवासी था। यह घटना मिनाखां और हसनाबाद थाना के बीच भेबिया श्मशान घाट के मोड़ पर घटी। चापापुकुर की ओर से मालंच की ओर जा रहे डंपर विपरीत दिशा से साइकिल से आ रहे नूरो मोल्ला को पहले धक्का मारा। इससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और डंपर के पिछले चक्के से कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को केंद्र स्थानीय लोग भड़क उठे। उन्होंने घातक डंपर को वहीं रोक लिया और अवरोध प्रदर्शन करने लगे। बाद में मिनाखां थाने की पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया और लोगों को इस बाबत उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। लोगों का आरोप है कि सड़क पर भारी यातायात बढ़ने से लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। तेज रफ्तार डंपर और ट्रकों के कारण आम लोगों को सड़क पार करने में परेशानी होती है।। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है।