नदिया में बस व मारुति वैन की टक्कर में 6 मरे

बस में सवार कई यात्री हुए घायल
accident
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे एक मारुति वैन और बस की आमने-सामने हुई टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मारुति वैन के ड्राइवर सुमन शेख को गंभीर अवस्था में करीमपुर ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया जहां से तेहट्ट महकमा अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ममता सरकार, सुलेखा सरकार, संजय सरकार और उनकी मां अनिमा सरकार के रूप में की गयी है। ममता व सुलेखा मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के रानीनगर की निवासी हैं वहीं अनिमा और संजय थानारपाड़ा के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार नदिया जिले के नाजिरपुर से यात्रियों को लेकर एक बस दीघा जा रही थी तभी महिषबाथान के काठलिया के निकट बस ने विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति वैन को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये। वहीं वातानुकूलित बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारुति वैन में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। उन्हें करीमपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है किस कारण से यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बस का ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस संदर्भ में तेहट्ट के एसडीपीओ सुभाष सरकार ने बताया कि बस और मारुति वैन की टक्कर में मारुति में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही बताया गया है कि मारुति में सवार सभी यात्री रिश्तेदार थे और वे किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृष्णानगर से कोलकाता की ओर जा रहे थे।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in