न्यू बैरकपुर में बस ने वृद्ध को कुचला, मौत

accident
REP
Published on

न्यू बैरकपुर : मध्यमग्राम-सोदपुर रोड पर सोमवार की दोपहर घटी सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार न्यू बैरकपुर पालिका के 7 नंबर वार्ड के निवासी बिलेश्वर साहा घर से कुछ दूर फूल लाने गये थे। वह फूल लेकर घर की ओर लौट रहे थे तभी सड़क पार करने के दौरान एपीसी कॉलेज के सामने हावड़ा गामी एक बस ने उन्हें कुचल दिया। बताया गया है कि इस दुर्घटना में बिलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना को केंद्र कर इलाके के लोग भड़क उठे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सड़क पर दोनों ओर वाहन तेज गति से चलते हैं जिससे रास्ता पार करने में लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वाहनों की गति नियंत्रित करने के साथ ही सड़क पर उक्त आबादी वाले इलाकों में जेब्रा क्रॉसिंग पर ट्रैफिक नियंत्रण की उचित व्यवस्था करने की उनकी सालों से मांग है। यही कारण है कि यहां दुर्घटनाओं में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। बाद में पुलिस ने वहां लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही घातक बस को जब्त कर थाना ले गयी। पुलिस बस के ड्राइवर को थाने में रोककर उससे पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in