सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : जगदल के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत कल्याणी हाईवे मथुरापुर इलाके में कल्याणी से बैरकपुर की जा रही एक पिकअप वैन से विपरीत दिशा से अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल टकराते हुए वैन के नीचे जा घुसी। आरोप है कि इस दौरान मोटरसाइकिल में विस्फोट के साथ भयावह आग लग गयी। आग ने पिकअप वैन को भी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल पिकअप वैन के ड्राइवर व मोटरसाइकिल सवार को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि आग की चपेट में आने से दोनों वाहन घटनास्थल पर ही जलकर राख हो गये। बाद में दमकल ने आग बुझायी और पुलिस ने क्रेन के जरिये उन वाहनों को हटाकर वहां यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया। आम से लदा पिकअप वैन बैरकपुर से होते हुए कोलकाता की ओर जा रहा था। आरोप है कि मोटरसाइकिल सवार गलत दिशा से वहां जा घुसा जिससे यह दुर्घटना घटी।