अभिषेक बीएलए के साथ करेंगे मेगा वर्चुअल बैठक

बीएलए-2 को लेकर एक्शन मोड में टीएमसी
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी
Published on

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जल्द ही बीएलए (BLA) के साथ और भी बड़े स्तर पर एक मेगा वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस समारोह के बाद अभिषेक इस वर्चुअल बैठक में शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इसकी जानकारी सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित बीएलए बैठक में स्वयं तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी। उन्होंने कहा, मैंने कोलकाता, हावड़ा, साल्टलेक समेत कुछ जिलों के बीएलए के साथ बैठक की है। राज्यभर के बीएलए को लेकर अभिषेक और बड़ी वर्चुअल बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि एसआईआर (SIR) की शुरुआत से पहले और बाद में अभिषेक बनर्जी ने कूचबिहार से काकद्वीप तक पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी की जिम्मेदारियां तय की थीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि कौन सक्रिय रूप से काम कर रहा है और कौन ढिलाई बरत रहा है।

संबंधित नेताओं को कड़ी चेतावनी भी दी गई थी। पार्टी सूत्रो का कहना है कि आने वाले समय में बीएलए-2 का काम और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में इस वर्चुअल बैठक के जरिए अभिषेक बनर्जी पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश देंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in