कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को बशीरहाट और डायमंड हार्बर-जादवपुर संगठन जिलों की बैठक में कार्यकर्ताओं को भाजपा की साजिशों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एसआईआर मुद्दे को लेकर सीमावर्ती अल्पसंख्यक क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, अभिषेक ने कहा कि भाजपा एक विशेष धर्म को निशाना बनाकर अशांति भड़काने की कोशिश कर रही है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस किसी भी हालत में इसे सफल नहीं होने देगी। उन्होंने चेताया, कोई भी भाजपा के इस षड्यंत्र में न फंसे। बैठक में तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान जनसंपर्क बढ़ाएं और किसी भी सांप्रदायिक उकसावे से सतर्क रहें।
अभिषेक ने इशारा किया कि बशीरहाट लोकसभा उपचुनाव विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है, जिसे भाजपा जानबूझकर टाल रही है। उन्होंने हिंगलगंज के विधायक और स्थानीय श्रमिक संगठन के बीच विवाद पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने पंडालों के माध्यम से जनसंपर्क करने और राज्य सरकार की सामाजिक योजनाओं को छोटे स्तर की बैठकों में प्रचारित करने का निर्देश दिया।