कोलकाता: आगामी 25 जून बुधवार को सतगछिया विधानसभा क्षेत्र के श्रीकृष्णपुर बोरहानपुर स्कूल के फुटबॉल मैदान में तृणमूल कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण जनसंवाद पहल, 'निःशब्द विप्लव' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डायमंड हार्बर के सांसद तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी अपने पिछले 11 वर्षों के संसदीय कार्यकाल का लेखाजोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले उन्होंने अपना अंतिम रिपोर्ट कार्ड वर्ष 2022 में प्रस्तुत किया था।
कार्यक्रम में भारी जनसमूह के उमड़ने की संभावना है
तृणमूल सूत्रों के अनुसार, 'निःशब्द विप्लव' (खामोश क्रांति) केवल एक रिपोर्ट कार्ड नहीं, बल्कि जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश है। इसमें सांसद द्वारा किए गए विकास कार्यों, जनसुविधा योजनाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। बीते 18 जून को बजबज विधानसभा के पर्यवेक्षक जाहांगीर खान ने बजबज क्षेत्र के 10 मंडलों के नेतृत्वकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक कर सभी से 'निःशब्द विप्लव' कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के प्रत्येक घर तक कार्यक्रम का संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम में भारी जनसमूह के उमड़ने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर मैदान की सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, बैठने की सुविधा और तकनीकी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं। तृणमूल नेतृत्व का मानना है कि यह आयोजन पार्टी और जनता के बीच पारदर्शिता और विश्वास को और मजबूत करेगा। पार्टी सूत्रों का दावा है कि तीन बार के तृणमूल सांसद रहे अभिषेक ने डायमंड हार्बर में 'खामोश क्रांति' ला दी है। पिछले 11 सालों में वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में फिल्टर्ड पेयजल उपलब्ध कराने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में 'सेवाश्रय', अस्पताल और खेल में सुधार तक हर चीज के लिए चुपचाप काम कर रहे हैं। अभिषेक बुधवार को उस काम का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।