

कोलकाता: टीएमसी और चुनाव आयोग के बीच चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर विवाद शुक्रवार को और तेज हो गया, जब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आयोग पर कड़ा प्रहार किया।
अभिषेक ने कहा कि आयोग यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसने टीएमसी प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों का बिंदुवार जवाब दे दिया है, जबकि यह दावा न केवल भ्रामक है, बल्कि 'पूरी तरह झूठ' है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग जानबूझकर चुनिंदा लीक के माध्यम से गलत धारणाएँ फैलाने की कोशिश कर रहा है।
अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि आयोग के पास छिपाने जैसा कुछ नहीं है और वह वास्तव में पारदर्शिता में विश्वास करता है, तो उसे तुरंत पूरा सीसीटीवी फुटेज और सभी सबूत सार्वजनिक करने चाहिए। उनके अनुसार ऐसा न करना आयोग की नीयत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी के पास पर्याप्त डिजिटल सबूत मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि किस तरह 'प्लांटेड और फर्जी लीक' के जरिए तथ्य तोड़े-मरोड़े जा रहे हैं। अभिषेक ने चेतावनी देते हुए कहा कि आयोग बंगाल और टीएमसी से लड़ाई लेने से पहले दो बार सोचे।
अभिषेक ने आगे कहा—मुझे आपकी हताशा समझ आती है, लेकिन तथ्य सुविधानुसार नहीं बदलते। यदि खबरें प्लांट करने की ऊर्जा है तो पाँच सरल सवालों के जवाब देने की भी होनी चाहिए। आपका समय शुरू होता है, अब।