कोलकाता: तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब लोकतंत्र की तस्वीर बदल दी गई है।
अभिषेक ने आरोप लगाया कि पहले जनता अपने मताधिकार के बल पर सरकार चुनती थी, लेकिन अब सरकार अपना स्थायित्व बनाए रखने के लिए मनपसंद वोटर चुन रही है। अभिषेक ने कहा, पहले लोग सरकार चुनते थे, अब सरकार वोटर चुन रही है।
इसके खिलाफ बंगाल लड़ेगा। इस संबंध में मतदाता सूची के विशेष और गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर भी उन्होंने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। अभिषेक ने आरोप लगाया कि भाजपा एसआईआर के नाम पर लोगों का मौलिक अधिकार छीनना चाहती है।
उन्होंने कहा, भाजपा वोट का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। 2026 में बंगाल इसका माकूल जवाब देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार एक भी व्यक्ति का मताधिकार छीनने की कोशिश करेगी तो तृणमूल 10 लाख लोगों के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी।

