कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कैमैक स्ट्रीट स्थित पार्टी कार्यालय में बांकुड़ा और बिष्णुपुर जिला संगठन के नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्सी सहित दोनों जिलों के अध्यक्ष, जिला चेयरमैन, युवा अध्यक्ष, महिला सभा की नेता, श्रमिक संगठन प्रमुख, फ्रंटल संगठनों के प्रतिनिधि तथा कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे।
बैठक में अभिषेक ने स्पष्ट संदेश दिया कि सभी नेताओं को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करना होगा। जिन क्षेत्रों में अभी काम अधूरा है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुननी होंगी और सरकार की विकास योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना होगा। विशेषकर जंगल महल इलाके में हो रहे विकास कार्यों का व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया गया।
अभिषेक ने 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' शिविरों में स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य बताई। उन्होंने बूथ स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम और बैठकों पर बल देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए चेहरों को भी आगे लाना होगा। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि आंतरिक मतभेदों को लिखित में दर्ज किया जा सकता है, लेकिन सार्वजनिक कलह या बगावत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।