कोलकाता: बंगाल में विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही महीने बाकी हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी तैयारी और संगठन को मजबूती देने के लिए जमीनी स्तर पर कवायद शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लगातार जिलावार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।
सोमवार को उन्होंने बीरभूम और पुरुलिया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और स्पष्ट संदेश दिया कि जिले की एक भी सीट नहीं हारनी है, हर सीट जीतनी होगी। बीरभूम की बैठक में जिला चेयरमैन आशीष बनर्जी, कोर कमेटी सदस्य अनुव्रत मंडल, विकास राय चौधुरी और काजल शेख उपस्थित थे।
अभिषेक ने गुटबाजी पर कड़ी नाराज़गी जताई और कहा कि यही एकजुटता जिले में बनाए रखनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, कई ब्लॉकों में नए अध्यक्ष नियुक्त हो सकते हैं। अभिषेक ने कहा कि नए पदाधिकारियों का चयन पूरी तरह संगठनात्मक और राजनीतिक क्षमता देखकर किया जाएगा।
बैठक के बाद काजल शेख ने कहा कि पार्टी के निर्णय पर सबको साथ आना होगा, जबकि अनुव्रत मंडल ने दावा किया कि ममता बनर्जी के विकास कार्यों के दम पर भाजपा की कोशिशें नाकाम होंगी। पुरुलिया की बैठक में भी अभिषेक ने कड़ा संदेश दिया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय होने, स्थानीय कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने और सरकारी योजनाओं की सही निगरानी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा का वोट शेयर यहां थोड़ा मजबूत है, लेकिन अगर तृणमूल एकजुट होकर लड़े तो जीत सुनिश्चित है। इन बैठकों से साफ है कि तृणमूल चुनाव से पहले जिला स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने और हर सीट पर विजय सुनिश्चित करने की रणनीति पर काम कर रही है।