

डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर एफसी ने आई-लीग में छलांग लगाकर इतिहास रच दिया। इस पर डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- पिछले 3 सालों में हमारा सफर कितना शानदार रहा है। यह उपलब्धि हमारी प्रतिभा को दिखाती है। प्रतिभाशाली टीम, समर्पित कोच और जोशीले प्रशंसकों को बधाई।