

कोलकाता : एक तरफ जहां पीएम मोदी ने बंगाल सरकार को लेकर कड़वाहट दिखाई, वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता राजनीतिक मतभेदों से परे है। विपक्ष के रुख पर बोलते हुए अभिषेक ने कहा, जहां मैं सत्ताधारी दल या राजनीतिक दल से असहमत हो सकता हूं, मैं उनसे पूरी ताकत से लड़ूंगा, लेकिन जब मेरे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो मैं दृढ़ता से खड़ा रहूंगा और अपने देश के सर्वोत्तम हित के लिए काम करूंगा। मैं अपने राजनीतिक हितों को राष्ट्रीय हित के आड़े नहीं आने दूंगा।
सीमा पार आतंकवाद के समर्थन के सबूतों की हवाला दी
अभिषेक की यह टिप्पणी उस समय आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरदुआर दौरे पर आने से पहले किए अपने ट्वीट में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और खराब शासन पर हमला किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बंगाल के लोग टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब प्रशासन से थक चुके हैं। टीएमसी के अनुसार, जब सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख का बचाव करने के लिए कई देशों का दौरा कर रहा है, तब प्रधानमंत्री टीएमसी के साथ संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं। उधर अभिषेक ने सीमा पार से आतंकवाद के समर्थन के सबूतों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारे पास सार्वजनिक डोमेन में इतने सारे सबूत हैं कि आप देख सकते हैं कि उच्च पदस्थ पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं। हम आपको सबूत के तौर पर और क्या दे सकते हैं? अभिषेक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण संदेश फैलाने में सोशल मीडिया की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पारंपरिक कूटनीति से अधिक तेजी से आगे बढ़ता है। बुधवार को जकार्ता पहुंचने पर अभिषेक ने कहा, हम एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन पर जकार्ता पहुंचे हैं, जो हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की सख्त नीति को दर्शाता है।