इस अंदाज में मना अभिषेक का बर्थडे

इस अंदाज में मना अभिषेक का बर्थडे
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृण्मूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी का 7 नवंबर को जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिन पर राज्यभर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह रहा। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाजों में बधाइयां दी गयीं। जगदल टाउन युवा तृणमूल द्वारा जगदल के जलेबी मैदान में 20,000 स्क्वायर फीट एरिया में 3डी रंगोली बनायी गयी। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कालीघाट के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ रही। कोई केक लेकर पहुंचा तो किसी के हाथ में We Love AB का बोर्ड था। समर्थकों को धन्यवाद देने के लिए अभिषेक बनर्जी कार्यालय से बाहर आये और उनसे हाथ मिलाया।

अपने आप में कायम हुआ रिकॉर्ड

जगदल में 20000 स्क्वायर फीट एरिया में बनी 3डी रंगोली

कालीघाट के सामने We Love AB का कार्ड लेकर पहुंचे समर्थक

समर्थकों के बीच पहुंचे अभिषेक बनर्जी

लोगों का अपार प्रेम मेरे कर्त्तव्यों की याद दिलाता है : अभिषेक

समर्थकों का स्नेह पाकर अभिषेक बनर्जी ने धन्यवाद दिया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पब्लिक लाइफ का मूल्यांकन पद या उपाधियों से नहीं, बल्कि लोगों के साथ गहरे जुड़ाव से होता है। विश्वास का हर भाव, प्रोत्साहन के हर शब्द, हर आशीर्वाद उस पवित्र बंधन की याद दिलाता है जो सच्चे नेतृत्व को परिभाषित करता है। आज मेरे जन्मदिन पर अनगिनत शुभचिंतकों द्वारा मुझ पर बरसाए गए स्नेह और गर्मजोशी ने मुझे अभिभूत कर दिया है। उनका प्यार मेरे कर्तव्य और उस वादे की एक गंभीर याद दिलाता है जिसे मुझे निभाना है। हमारे गणदेवता की सेवा करना सौभाग्य की बात है। यह उनका विश्वास ही है जो आगे बढ़ते रहने, निर्माण करने, सेवा करने और हर पल को महान भलाई के लिए समर्पित करने के मेरे संकल्प को मजबूत करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in