कोलकाता : विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 9 जनवरी को उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर का दौरा करेंगे। उसी दिन वे पहले नदिया जिले के ताहेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद बनगांव के मतुआ-गढ़ स्थित ठाकुरनगर ठाकुरबाड़ी पहुंचकर हरिचांद–गुरुचांद ठाकुर के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
दोपहर करीब दो बजे उनके ठाकुरबाड़ी पहुंचने की संभावना है। पूजा के बाद वे सीधे कोलकाता के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी बनगांव संगठनात्मक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने बुधवार को दी।
SIR की प्रारंभिक मसौदा मतदाता सूची जारी होने के बाद से मतुआ समुदाय में चिंता का माहौल है। समुदाय के कई लोगों को आशंका है कि अंतिम सूची में बड़ी संख्या में मतुआ शरणार्थियों के नाम कट सकते हैं। वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत आवेदन करने वाले कई लोग अब तक सुनवाई के लिए नहीं बुलाए गए हैं, जिससे भ्रम और असमंजस और बढ़ गया है।
ऐसे समय में अभिषेक बनर्जी की ठाकुरनगर यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है और मतुआ भक्त इस बात पर नजर लगाए हुए हैं कि वे उन्हें क्या संदेश देते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस नेता 1 जनवरी 2026 को स्थापना दिवस मनाने के बाद राज्यभर में जिलों के दौरे शुरू करेंगे। अभिषेक बनर्जी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।