'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी, जाने क्या है पूरा मामला

ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया भतीजे का नाम
'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी, जाने क्या है पूरा मामला
Published on

नई दिल्ली - ऑपरेशन सिंदूर पर बने डेलीगेशन में TMC पार्टी से शामिल होने वाले नेता को लेकर बहस जारी थी। अब इसके लिए TMC नेता अभिषेक बनर्जी के नाम पर मुहर लग गई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के सिलसिले में संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीएमसी ने 'X' पर लिखा,

टीएमसी ने 'X' पर लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।'

'भारत की आवाज होगी मजबूत'

TMC ने आगे लिखा, ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है। TMC ने आगे कहा, उनकी मौजूदगी न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी। एआईटीसी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा।

मदद के लिए एक पूर्व राजनयिक भी साथ होंगे

बता दें कि प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में छह से आठ राजनेता शामिल हैं। उनकी मदद के लिए एक पूर्व राजनयिक भी साथ होंगे। 51 राजनेताओं में से 31 सत्तारूढ़ एनडीए का हिस्सा हैं, जबकि शेष 20 गैर-एनडीए दलों से हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in