कोलकाता : टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में 11 वर्षीय बच्ची से कथित बलात्कार की जघन्य घटना को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली दुर्भाग्यवश एक बार फिर देश की “रेप कैपिटल” के रूप में बदनाम हुई है और यह घटना निर्भया कांड की भयावह याद दिलाती है।
अभिषेक के अनुसार, पीड़िता ट्रैफिक सिग्नलों पर गुलाब बेचकर अपना गुजारा करती थी। आरोप है कि बच्ची का अपहरण कर उससे दुष्कर्म किया गया और बाद में उसे जंगल इलाके में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया। उन्होंने इस घटना को देश के लिए शर्मनाक बताते हुए महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बंगाल दौरे का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि दोनों नेता राज्य में “परिवर्तन” की बात कर रहे हैं, लेकिन ऐसा परिवर्तन सबसे पहले भाजपा-शासित राज्यों में दिखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, नागरिकों को स्वच्छ हवा और पानी नहीं दे सकती और विस्फोट जैसी घटनाओं को रोकने में विफल रहती है, उसे बंगाल आकर वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
अभिषेक ने राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू करने, दिल्ली में एक तथ्य-खोज टीम भेजने और मीडिया से पूरे देश में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की अपील की।