घुसपैठ को लेकर सस्ता नाटक बंद करें शाह : अभिषेक

कहा, आजादी के बाद सबसे अयोग्य गृह मंत्री हैं शाह
nti-NRC campaign
Abhishek Banerjee
Published on

कोलकाता : दिल्ली रवाना होने से पहले, मंगलवार को दमदम हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से बंगाल में “घुसपैठ” को लेकर एक ही नाटक चल रहा है।

अभिषेक ने आरोप लगाया कि भाजपा को पहले अपने ही नेताओं के बयानों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज ने अमित शाह को देश का सबसे बड़ा घुसपैठिया बताया था, जबकि लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा था कि भाजपा सत्ता में आई तो बंगाल में सीमाओं का कोई मतलब नहीं रहेगा। इन बयानों पर पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अभिषेक ने कहा कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं हुईं, जहां पुलिस और सीमा की जिम्मेदारी सीधे गृह मंत्रालय की है। ऐसे में असफलताओं की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने अमित शाह को आजादी के बाद का सबसे अक्षम गृह मंत्री बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने मतुआ समुदाय को झूठे नागरिकता वादों से परेशान करने, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेताओं के साथ मंच साझा करने और बंगाल की संस्कृति के अपमान का आरोप भी लगाया।

अभिषेक ने कहा कि बांग्ला भाषा बोलने वालों को भाजपा शासित राज्यों में प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि केंद्र चुप है। एसआईआर के नाम पर बुजुर्गों, प्रवासी श्रमिकों और आम लोगों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से हटाए गए नामों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेता प्रवासी पक्षियों की तरह बंगाल आते हैं, लेकिन जनता के दुख दर्द में कभी साथ नहीं खड़े होते।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in