
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उसे ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ करार दिया और सवाल किया कि केंद्र ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए कड़ी कार्रवाई करने से परहेज क्यों किया। यह भी दावा किया कि भाजपा बंगाल में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में 50 सीटों से कम पर सिमट जाएगी, जिसने 2021 में 77 सीट जीती थीं। अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने मुद्दों को उठाने के लिए 33 देशों का दौरा किया है, लेकिन कितने लोग वास्तव में हमारे साथ खड़े हैं? दृढ़ संकल्प दिखाने के बजाय, भाजपा सस्ती राजनीति में लिप्त है। केंद्र पाकिस्तान से पीओके क्यों नहीं छीन सकता? उसे ऐसा करने से कौन रोक रहा है?’’ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उन संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे। अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में विकास कार्यों से जुड़े एक कार्यक्रम के अवसर पर बनर्जी ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय हितों को त्यागने और पीओके जैसे संवेदनशील मुद्दों पर निर्णायक रूप से कार्य करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसे समय में जब हम विदेश में पीओके पर भारत के रुख को व्यक्त कर रहे थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल में तुच्छ राजनीति कर रहे थे।’’ अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा असली राष्ट्र-विरोधी ताकत है। उनके नेता बंगाल विरोधी हैं।’’