एएटीओ का तीसरा अंडमान पर्यटन रोड शो संपन्न

एएटीओ का तीसरा अंडमान पर्यटन रोड शो संपन्न
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (एएटीओ) का तीसरा अंडमान पर्यटन रोड शो एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. विनोद के नेतृत्व में होटल सिम्फनी समुद्र में आयोजित एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में डॉ. सी. शिवपेरुमन, प्रभारी अधिकारी, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, मोहम्मद जादवेट, चैप्टर चेयरमैन, आईएटीओ, मदन लाल, महासचिव, एएनसीसीआई उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों, प्रायोजकों और एएटीओ सदस्यों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। एएटीओ के अध्यक्ष एम. विनोद ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और रोड शो को सफल बनाने में उनके बहुमूल्य समर्थन और योगदान के लिए सभी प्रायोजकों, भागीदारों और आयोजन टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। विनोद ने एबीटीओ के राष्ट्रीय महासचिव कौलेश कुमार और एबीटीओ के सभी प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एएटीओ के निमंत्रण को स्वीकार किया। आभार के एक संकेत के रूप में अंडमान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने रोड शो के लिए उनके समर्थन के लिए समारोह के दौरान सभी प्रायोजकों को सम्मानित किया। एसोसिएशन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच अंडमान द्वीप समूह को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in