

दक्षिण 24 परगना : अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम स्वरूप पांजा है। वह कुलपी थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस अभियुक्त को कुलपी से पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 310 किलो अवैध पटाखे जब्त किये हैं। मिली जानकरी के अनुसार युवक अपने घर के पास प्रतिबंधित पटाखे लाकर दुर्गा पूजा के पहले व्यवसाय करने के फिराक में था। इस बीच कुलपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर अभियुक्त के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।