

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : जिला ग्रामीण पुलिस के पोलबा थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अजय दुुले है। वह दादपुर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात पोलबा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटी थी। मंगलवार को घटना की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस जांच के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने अभियुक्त की जमानत याचिका को खारिज कर 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी ओर सेफ ड्राइव सेव लाइफ बुधवार की सुबह पोलबा थाना की ओर से 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' के तहत एक रैली निकाली। रैली गोटु बाजार से शुरू हुई और दिल्ली रोड पर स्थित सुगंधा मोड पर समाप्त हुई। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर विस्तार से समझाने के बाद हेलमेट प्रदान किया गया।