पिकनिक पर गये युवक की तालाब में डूबने से मौत

रहस्यमयी परिस्थितियों पर परिवार ने उठाए सवाल
A young man who went on a picnic drowned in a pond.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव: खुशियों और मौज-मस्ती के लिए दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक युवक फिर कभी घर वापस नहीं लौटा। उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाना अंतर्गत नेरापुकुर इलाके में पिकनिक के दौरान तालाब के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रॉनी राहा के रूप में हुई है, जो बनगांव नगरपालिका के बख्शी पल्ली इलाके का निवासी था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों ने मौत की परिस्थितियों को लेकर संदेह जताया है।

क्या है पूरी घटना?

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रॉनी मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था। उसने परिजनों को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ गोपालनगर थाना क्षेत्र के नेरापुकुर में पिकनिक मनाने जा रहा है। दिन भर सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शाम करीब पांच बजे परिवार के पास एक फोन आया जिसने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी। उन्हें बताया गया कि रॉनी तालाब के पानी में डूब गया है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

अस्पताल पहुंचते ही मिली मौत की खबर

परिजन आनन-फानन में बनगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि डॉक्टरों ने रॉनी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब 10-15 दोस्तों का समूह पिकनिक मनाने गया था। शाम के वक्त जब बर्तन धोने की बारी आई, तब रॉनी तालाब के किनारे गया था। पुलिस का अनुमान है कि उसी दौरान संतुलन बिगड़ने या पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

परिजनों ने जताया संदेह, जांच की मांग

रॉनी की अचानक हुई इस मौत को उसका परिवार सहजता से स्वीकार नहीं कर पा रहा है। परिजनों का कहना है कि रॉनी तालाब में कैसे गिरा और उस समय उसके दोस्त क्या कर रहे थे, यह समझ से परे है। उन्होंने इस मामले में गोपालनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। परिवार की मांग है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है।

पुलिस की कार्रवाई

गोपालनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अस्वाभाविक मौत (UD Case) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पिकनिक में शामिल अन्य दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटनाक्रम का सही विवरण मिल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल, इस हादसे ने पूरे बख्शी पल्ली इलाके में शोक की लहर दौड़ दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in