कुत्ते को घायल करने का विरोध करने पर युवक लहूलुहान, सिर फटा

नदिया के शांतिपुर में टोटो चालक के खिलाफ FIR
A young man was left bleeding and with a broken head after he protested against injuring a dog.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया (शांतिपुर): पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक सड़क के कुत्ते को टक्कर मारकर घायल करने का विरोध करने पर एक युवक को टोटो चालक ने बेरहमी से पीटा। लोहे की रॉड से किए गए इस जानलेवा हमले में युवक का सिर फट गया है। इस चौंकाने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया है।

घायल युवक, संतू पोद्दार, ने तुरंत टोटो चालक के खिलाफ शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पशु प्रेमियों और स्थानीय निवासियों ने टोटो चालक के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

मामूली विरोध बना बड़े हमले का कारण

घटना शुक्रवार की सुबह की है। शुभम साहा नामक टोटो चालक ने अपनी गाड़ी से सड़क पर आराम कर रहे एक आवारा कुत्ते को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुत्ते को गंभीर चोटें आईं। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर स्थानीय युवक संतू पोद्दार ने टोटो चालक शुभम साहा के इस गैर-जिम्मेदाराना और क्रूर व्यवहार का विरोध किया

आरोप है कि शुभम साहा विरोध सुनकर भड़क उठा। गुस्से में आकर उसने बिना किसी दूसरी बात के, अपने पास रखी लोहे की रॉड निकाली और संतू पोद्दार पर हमला कर दिया। शुभम ने संतू को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और खून से लथपथ संतू को बचाया, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अभियुक्त पर गुंडागर्दी का आरोप

प्राथमिक उपचार के बाद, संतू पोद्दार ने शांतिपुर थाने पहुंचकर आरोपी टोटो चालक शुभम साहा के खिलाफ विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शुभम साहा कोई साधारण चालक नहीं है, बल्कि वह लंबे समय से इलाके में गुंडागर्दी और दादागिरी करता आ रहा है। उस पर तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने और आम जनता के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करने के भी कई आरोप हैं।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अभियुक्त को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घटना से जुड़े सबूत जुटाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना के कुछ घंटे बाद भी इलाके में तनाव बरकरार है, और गंभीर रूप से घायल कुत्ते की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in