
सन्मार्ग संवाददाता
नागराकाटा : चाय बागान में एक युवक का लटकता शव बरामद किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना माटियाली ब्लॉक के चुलसा चाय बागान की है। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने चुलसा चाय बागान के 99 वाई सेक्शन में पेड़ से लटकते युवक का शव देखा। खबर फैलते ही इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना की सूचना मेटेली थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम अभिषेक भुजेल (28) है। वह चुलसा चाय बागान के खेल धुरा लाइन इलाके का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा है। मेटेली थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।