समुद्र में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

काकद्वीप : पर्यटक स्थल बकखाली स्थित समुद्र में नहाने के दौरान पानी की तेज धारा में बहकर डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम इमताजुल आरसीन है। वह दक्षिण 24 परगना के मल्लिकपुर का रहने वाला था। इमताजुल का शव नामखाना के पातिबुनिया इलाके से बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इमताजुल अपने तीन दाेस्तों के साथ बकखाली के समुद्र तट पर घूमने के लिए गया था। इस बीच रविवार की शाम को चारों दोस्त बकखाली में एक साथ स्नान करने के लिए उतरे। इस बीच तीन दाेस्त स्नान करने के बाद बाहर निकल आए जबकि इमताजुल समुद्र की तेज की धारा में बह कर डूब गया। इसके बाद तीनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नामखाना इलाके से युवक का शव बरामद कर लिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in