Galaxy Apartment में जबरन घुसने जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलमान खान को लगातार जान की धमकियां मिल रही है
Galaxy Apartment में जबरन घुसने जा रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Published on

नई दिल्ली - हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान का नाम इस वक्त एक बार से सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लंबे समय से सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है और अब खबर आ रही है कि मुंबई में एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात महिला ने जबरन घुसने की कोशिश की। जिससे सलमान खान की सिक्योरिटी में एक तरह से सेंध लगी है। मुंबई पुलिस ने तुरंत ही इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सलमान खान के घर में घुसी महिला

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर जाने के लिए एक महिला ने जबरन कोशिश की है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी अनहोनी के उसे तुरंत पकड़ लिया और घर के अंदर जाने से रोका। इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उस महिला को अरेस्ट कर लिया गया है। फिलहाल उस महिला से पूछताछ चल रही है कि आखिर क्यों वह इस तरह से सलमान खान के घर के अंदर जाना चाहती थी।

कुछ महीनों पहले ये खबर सामने आई थी कि दो बाइक सवार युवकों ने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी। जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दिया गया। लेकिन उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की जान को खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए उनको Y प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई।

समय-समय पर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुंदों की तरफ से जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। जिसकी वजह से जब भी सलमान कहीं जाते हैं तो उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का काफिला चलता है। मुंबई पुलिस भी सलमान की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर है और प्रशासन के कुछ सिपाही भी उनके साथ मौजूद रहते हैं।

ब्लैकबक केस में होगी सुनवाई

कुछ दिनों से यह खबर सामने आ रही है कि सलमान खान से जुड़े 26 साल पुराने ब्लैकबक केस के सभी मामलों को लेकर 28 जुलाई को कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में लीव-टू-अपील दाखिल की गई है। बता दें कि इस मामले में सलमान जमानत पर बाहर चल रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in